इंडियन स्टॉक मार्केट में सेमीकंडक्टर के स्टॉप्स काफी ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहे हैं सेमीकंडक्टर कंपनी काफी हो रही है और ऐसी कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को काफी पड़ा कर दे रही है और फ्यूचर सेमीकंडक्टर कंपनी और भी ज्यादा ग्रो होगी और जो लोग इसमें पैसा लगाएंगे वह बड़ा मौका बना सकते हैं।
सबसे पहले जानते हैं यह Semiconductors होता क्या है और इसका इस्तेमाल क्या है ?
सेमीकंडक्टर एक तरह का पदार्थ होता है जो काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर से लेकर हर तरह की छोटे से बड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इसे इस्तेमाल किया जाता है और और इस पदार्थ के बिना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया नहीं जा सकता है क्योंकि उसमें बिजली पास करने के लिए इस पदार्थ यानी कि सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, और हमारी जिंदगी में इलेक्ट्रॉनिक सामान की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है जिसकी वजह से ऐसी कंपनी काफी तेजी से गो कर रही है और लोगों को अच्छा मुनाफा भी बना कर दे रही है।
ऐसी कंपनी प्रोडक्शन हर साल पढ़ रहा हो और उसके प्रोडक्ट के बिना आपका काम बिना चल सके तो ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करना एक सही फैसला हो सकता है क्योंकि ऐसी कंपनी लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छा पैसा बना कर देती है चलिए जानते हैं सेमीकंडक्टर सेक्टर के उन पांच कंपनियों के बारे में जिन्होंने 5 सालों में अच्छा रिटर्न बनाकर अपने इन्वेस्टर को दिया है।
ये है 5 Semiconductors Companyजिन्होंने करीब 5 साल में 100% CAGR से भी ज्यादा से GROW किया है।
- Moschip Technologies Ltd (5-Year CAGR: 78.14%)
- ASM Technologies Ltd (5-Year CAGR: 115.17%)
- SPEL Semiconductor Ltd (5-Year CAGR: 115.09%)
- Ruttonsha International Rectifier Ltd (5-Year CAGR: 149.06%)
- Solex Energy Ltd (5-Year CAGR: 139.2%)
यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन के लिए है कोई इन्वेस्टिंग एडवाइस नहीं है
Comments
Post a Comment